मालूम हो कि गोवा में बीते 17 से 19 जुलाई के बीच आयोजित नेशनल यूथ स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल यूथ गेम्स के फ्रीस्टाइल 75kg वर्ग में फतेहपुर निवासी अभिषेक ने अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता।अभिषेक पहले भी बिहार रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा सहरसा में आयोजित राज्य स्तरीय रेसलिंग कंपटीशन में कांस्य पदक प्राप्त कर चुका है।अभिषेक के पिता कर्मवीर सिंह ने बताया कि स्टेट लेवल के लिए गांव में तैयारी की।सहरसा में कांस्य पदक जीतने के बाद अभिषेक में नेशनल खेलने के लिए वाराणसी के बरेका रेसलिंग केंद्र में प्रशिक्षण लिया और गोवा में आयोजित नेशनल यूथ स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन ऐड्रेस इन इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल यूथ गेम्स के फ्रीस्टाइल 75kg पर अभिषेक ने अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अभिषेक को फतेहपुर के ग्रामीण युवाओं ने रुस्तमपुर घाट पर पहुंचकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।वहां से मोटरसाइकिल पर सवार होकर युवाओं ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए फतेहपुर दुर्गा मंदिर के निकट पहुंचा।जहां ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।प्रखंड प्रमुख मोहम्मद यासीन,भाजपा नमामि गंगे प्रकल्प के प्रदेश सह संयोजक गौतम सिंह, राघोपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र, एस आई महेश्वरी साह, अनिल सिंह, विनय कुमार यादव, भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह उर्फ छोटू, धर्मवीर सिंह, धीरज कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, अमित कुमार सिंह उर्फ धांसू सिंह, शक्ति सिंह , बिट्टू कुमार, धीरज कुमार, वकील कुमार समेत ग्रामीणों ने स्वागत किया।