वाणीश्री न्यूज़, सुलतानपुर। साधन सहकारी समिति बिरसिंहपुर का भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है। बरसात में भवन ढह सकता है पर इसे दुरुस्त कराये जाने पर ध्यान नही दिया जा रहा है। यह भवन लगभग चालीस साल पहले बना था। बिरसिंहपुर साधन सहकारी समिति बिरसिंहपुर का भवन सेमरी मार्ग के किनारे बिरसिंहपुर में 24 मार्च 1981 को बनकर तैयार हुआ था। तत्कालीन जिलाधिकारी पुलक चटर्जी ने इस भवन का उद्घाटन किया था।
इस समय भवन की छत व दीवारें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। बरसात में कमरों के अंदर पानी गिरता है। भवन के कमरे में रखी यूरिया खाद को पानी से बचाने के लिए पालीथीन डाली गई है। छत पर भी पालीथीन बिछाई गई है। भवन के अंदर किसान खाद लेने के लिए जाते हैं। खतरा बना हुआ है। समिति के सचिव चित्रसेन सिंह ने बताया कि भवन जर्जर होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।
साधन सहकारी समिति का भवन जर्जर होने की वजह से यहां गेंहू व धान क्रय करने के लिए केंद्र नही बन पाता है। किसान दुष्यंत सिंह, ओम प्रकाश पाल,कप्तान पाल समेत कई किसानों ने बताया कि क्रय केंद्र न बनने से किसानों को करीब दस से पंद्रह किलोमीटर दूर धान व गेंहू बेंचने के लिए जाना पड़ता है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता सुलतानपुर ए पी सिंह ने बताया कि क्षेत्र पंचायत निधि से भवन को दुरुस्त कराया जाना है।