वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली)। तिसिऔता थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के लक्ष्मीनारायणपुर गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे पति के साथ स्कूल जा रही थी।इसी दौरान वह घर से महज कुछ दूर पर ही बाइक से गिरकर घायल हो गयी।जिसके बाद घयाल महिला की नाक व मुंह से अधिक रक्तस्राव होने लगा।घायल को आनन-फानन में उसे पटना के आईजीएमएस अस्पताल पटना में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार की देर शाम उनकी मौत हो गयी।शिक्षिका की की खबर सुनते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया ।

मिली जानकारी के अनुसार तिसिऔता थाना क्षेत्र के रत्नेश कुमार पांडेय की पत्नी 42 वर्षीय नीतू कुमारी चकउमर गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी।घटना के बारे में बताया जाता है कि शिक्षिका अपने पति के साथ बाइक से स्कूल जा रही थी।

घर से महज कुछ दूर बढ़ी ही थी कि बाइक से गिरकर घायल हो गयी जिससे शिक्षिका की मुंह, नाक से अधिक रक्तस्राव होने लगा। वहीं आनन फानन मे लोगों ने महिला को पटना के आईजीएमएस अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद देर शाम करीब 5 बजे महिला को मृत घोषित कर दिया।इधर शिक्षिका की मौत के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।

बताया जाता है कि शुक्रवार को ही मृतका के जाउत का बरात जंदाहा के लोमा गांव जानेवाल था।इसी बीच ह्रदयविदारक घटना घटने से लोगों खुसी ला माहौल में मातम में तब्दील हो गया।मृतका शिक्षिका को दो बेटा एवं एक बेटी है।उनका बेटा विजयवाड़ा में रहकर पढ़ाई करता है।घटना के बाद महिला की शव शनिवार की सुबह लक्ष्मीनारायणपुर लाया गया।जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

मौके पर पहुंचकर लोजपा रामविलास के प्रांतीय नेता संजीत कुमार चौधरी ने कहा कि यह बहुत ही दु:ख दाई घटना है। कल मृतक के जाउत का शादी था इसी बीच इस दुखद घटना ने सभी के दिलों को झकझोर दिया है।घटना के बाद उनके घर पहुंचकर मृतका ढांढस बंधाया।

शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मुखिया विजय कुमार राय, समाजसेवी नंदकिशोर चौधरी, पूर्व मुखिया रामबालक राय, शिक्षक सुरेश दास, अखिलेश राय, शम्भू सादासिव, हरदेव शर्मा, राजीव कुमार झा, प्रदीप सोनी, संजीव राय समेत अन्य ने घर पहुंचकर गहरी संवेदना प्रकट किया।

Google search engine
Previous articleपासोपुर गांव से एक दिन में उठी दो अर्थी
Next articleप्रखंड प्रमुख वैशाली ने हाई स्कूल भगवानपुर रत्ती का किया औचक निरीक्षण