वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। वैशाली समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री विजय प्रकाश मीणा ने किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बैंक आगामी तिमाही में किसान क्रेडिट कार्ड अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। इस बैठक में सभी बैंकों के समन्वयक उपस्थित थे । समीक्षा में पाया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ओवरऑल परफारमेंस सबसे खराब है । एसबीआई के समन्वयक को सभी बिंदुओं पर ध्यान देकर प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। खास जमा अनुपात की समीक्षा में पाया गया कि जिला में यह अनुपात 57.1 5 प्रतिशत है जो राज्य की अनुपात 43. 27 % से बेहतर है। जिला के 12 बैंकों का सीडी रेशियो 40 से ऊपर पाया गया । 9 बैंकों का सीडी रेशियो 30 से 40 के बीच मे जबकि sbi  का 24.86 और बैंक ऑफ इंडिया का 29.06% पाया गया। कम सीडी रेशियो प्राप्त करने वालो को यह रेशियो वढाने का निर्देश दिया गया।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का लक्ष्य 67 निर्धारित था जिसमें जिला में उपलब्धि 161 प्राप्त किया गया । इस पर संतोष व्यक्त किया गया एवं वैसे बैंक जिन की उपलब्धि इस योजना में शून्य हैं इसमें प्रगति लेन का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि पोर्टल पर प्राप्त अन्य आवेदन का निष्पादन समय पर कर दिया जाए। उप विकास आयुक्त के द्वारा डेयरी, मुर्गीपालन एवं मत्स्य पालन की योजनाओं में आधिकारिक ऋण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा सरकार की योजनाओं संबंधित बैंक क्रेडिट कार्ड की नियमित समीक्षा की जा रही है । इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर एसएलबीसी की बैठक में भी निर्देश दिए गए है इसलिए बैंकों को ऋण उपलब्ध करने में आगे आना चाहिए ताकि रोजगार सृजन के साथ साथ उद्यम लगाने में तेजी आए।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि अगर ऋण की अदायगी नहीं की जा रही है तो वैसे लोगों की सूची नीलाम पत्र पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए जिससे  कार्यवाही की जा सके। जो बड़े कर्जदार हैं उनके विरुद्ध पहले कार्रवाई की जाए। उप समाहर्ता बैंकिंग श्रीमती रितु शर्मा ने कहा कि सभी बैंक आवेदन कर्ता को प्राप्ति रसीद जरूर उपलब्ध कराएं इसकी प्रायः शिकायत मिल रही है कि बैंक केवल आवेदन लेता है परंतु उसकी पावती नहीं देता है। बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ उप समाहर्ता बैंकिंग, महाप्रबंधक उद्योग, एलडीएम, रिजर्व बैंक पटना के प्रतिनिधि,डीडीएम नावार्ड,डीडीएम जीविका एवम सभी बैंको के समन्यवक उपस्थित थे।

 

Google search engine
Previous articleवैशाली प्रखंड में ई-श्रमीक कार्ड महा अभियान का हुआ शुभारंभ
Next articleत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं की बायोमेट्रिक पहचान के बाद ही वोट डालने की होगी इजाजत