वाणीश्री न्यूज़, वैशाली । पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा वैशाली जिला के अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत निर्वाचन व्हाट्सएप ग्रुप बना लें तथा एक अलग ग्रुप प्रत्येक प्रखंड के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का भी बनाए ताकि निर्वाचन विभाग से प्राप्त होने वाले पत्रों, दिए गए निर्देशों और सूचनाओं की जानकारी सभी पदाधिकारियों को समय मिल जाए। जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गौरौल , महनार, पटेढ़ी बेलसर तथा राघोपुर प्रखंड से उपलब्ध कराए गए मतदान केंद्रों की सूची में त्रुटी पाई गई है । इसे सुधार कर तुरंत भेजने की मांग की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान पोर्टल पर एक भी परिवार लंबित नहीं रहना चाहिए । राघोपुर में इस पोर्टल पर एक परिवाद लंबित पाया गया है जिसका निवारण कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जन्दाहा , बिदुपुर, वैशाली और राघोपुर से सेक्टर पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है ।यह सूची तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें क्षेत्र में गतिशील रहने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम की कमीशन इन प्रखंडों में होनी है इसके लिए स्थल चिन्हित कर सूचि उपलब्ध कराई जाए तथा डिस्पैच सेक्टर के स्थलों की सूची भी मांग की गई। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निर्वाचित तथा सहायक निर्वाचित पदाधिकारी नियमों को ठीक ढंग से पढ़ ले और उसके अनुसार ही कार्य करें। अगर कहीं संदेह है तो उसे पूछ ले सभी ।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को चौकीदारी परेड करा लेने का निर्देश दिया गया है और कहा गया कि इस परेड के माध्यम से शराब की बिक्री या निर्माण नहीं होने संबंधी प्रतिवेदन जरूर प्राप्त किया जाए एवं सभी प्रखंडों में संवेदनशील स्थलों की जानकारी प्राप्त कर सूची बनाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 6 सितंबर से सत्यापन की तिथि निर्धारित की गई है जिसे कराई से संपन्न कराएं एवं जरूरी हो तो शस्त्र जमा करा ली जाए। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों से सजायाफ्ता रहे उन पर कड़ी नजर रखी जाए और जरूरी हो तो 107 के तहत उन पर कार्रवाई की जाए ।107 के तहत कार्रवाई करने और काउंट डाउन बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया ।
उन्होंने कहा कि समीक्षा में पाया गया कि अभी तक यह कार्रवाई 2000 लोगों के विरुद्ध हुई है जबकि बताया गया है कि पिछले पंचायत निर्वाचन के समय 25000 लोगों पर हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लंबित मामलों में गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए और इसके लिए कुर्की जप्ती भी किया जाए ।उन्होंने कहा कि अगर कुख्यात व्यक्ति जेल में है और उसका निकट संबंधी निर्वाचन में भाग ले रहा है तो उसके विरुद्ध जेल ट्रांसफर का प्रस्ताव किया जाए। पुलिस अधीक्षक के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया। कहा गया कि आदर्श आचार संहिता के बिंदु पर कड़ी नजर रखी जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ उप विकास आयुक्त श्री विजय प्रकाश मीणा, एसडीओ श्री अरुण कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।