अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ (मुम्बई) के कार्याध्यक्ष अवनीश तीर्थराज सिंह ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्रेस वार्ता में देश की आजादी पर कंगना रनौत की विवादास्पद टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए घोर निंदा की और इसे कंगना का मानसिक दिवालियापन बताया। इसके साथ ही पूर्व कांग्रेस नेता कृपा शंकर सिंह के भाजपा में चले जाने को दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य बताया और कहा कि कांग्रेस ने कृपा शंकर सिंह जी को बहुत कुछ दिया है वो कैसे गए क्यों गए ये वही जाने। किसी के कहीं आने जाने से कुछ नहीं होता है। मुम्बई में रह रहे उत्तर भारतीयों की समस्याओं की विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने आगे कहा कि हम एकजुट रहते हुए उत्तर भारतीयों के हित मे उनकी समस्याओं के निदान के लिए कृतसंकल्प हैं। अपने व्यक्तब्य के दौरान उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किये गए राज्य स्तरीय पंचायत’ कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए भी कहा कि राज्य स्तर पर पार्टी के सभी बड़े और सीनियर नेता इस आयोजन को  सफल बनाने के लिए एकजुट हो कर कार्य कर रहे हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Google search engine
Previous articleबिहार राज्य में 13 लाख मैट्रिक टन गोदाम और देश भर में 108 लाख मैट्रिक टन निर्माण के लिए अनुमति दी गई 
Next article52वां इफ्फी महोत्सव बर्ट्रेंड टैवर्नियर, क्रिस्टोफर प्लमर, जॉन-क्लॉड कैरिऐर और जॉन-पॉल बेलमोंडो को श्रद्धांजलि देगा