वाणीश्री न्यूज़, मशरक  (सारण)।  छपरा (सारण)। छपरा शहर के राजेन्द्र स्टेडियम के बगल में कुष्ठ आश्रम स्लम बस्ती में सार्थक मानव  स्कूल के बच्चों संग रक्षाबंधन का त्योहार हर साल की भांति इस साल भी अभिनेत्री वैष्णवी ने रक्षा-सूत्र बांधी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, सुभाष राय उर्फ झरीमन राय, नदीम अख्तर, गोपी किसन, संतोष कुमार ब्याहुत, राहुल कुमार, शैलेश सिधानिया, सुधाकर प्रसाद, डाॅ राजेश कुमार डाबर, विजय कुमार व अन्य समाज सेवी थे।

रक्षाबंधन कार्यक्रम के साथ-साथ शिशु पार्क के वृक्षों को भी राखी बांध कर उसकी रक्षा का संकल्प लिया गया और यह भी संकल्प लिया गया कि जो भी पौधा लगाया जायेगा उसकी देखरेख एक बच्चों की भाँती की जायेगी जब तक कि वह एक बड़ा वृक्ष में परिणीत नहीं हो जाती हैं।

 

 

Google search engine
Previous articleत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
Next articleविधायक राजेश गौतम के गोद लिए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल बना कचड़ पट्टी का अड्डा