शाहनवाज अता, हाजीपुर(वैशाली)जिले के जंदाहा अंचल के अरनिया समता महाविद्यालय के निकट एक निजी स्थानों पर आज छात्र संगठन एआईएसएफ के राज्य परिषद के आह्वान पर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में तख्ती लेकर बेहतर स्वास्थ्य सेवा की गारंटी करना होगा,समान स्वास्थ्य प्रणाली पूरे देश में लागू करो नहीं तो गद्दी छोड़ो, एंबुलेंस घोटाले को उच्चस्तरीय जांच करना होगा,एंबुलेंस चोर गद्दी छोड़, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इस्तीफा दो इत्यादि नारा लिखकर अपनी मांगो को प्रदर्शित किया।
मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य उत्तम कुमार ठाकुर ने कहा कि राज्य की जर्जर एवं बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ और सीवान एम्बुलेंस घोटाले के दोषियों को सजा दिलाने की माँग को लेकर आज सांकेतिक प्रदर्शन किया।बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की बर्खास्तगी की माँग करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले सीवान में एम्बुलेंस घोटाले के आरोपियों को बचाने की कोशिश कामयाब नहीं होगी।
सीवान में सात लाख का एम्बुलेंस 21लाख 84हजार में खरीदा गया।सरकार के निर्देश के बावजूद जेम पोर्टल के माध्यम से नहीं खरीद प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से खरीदा गया।यदि सरकार अब भी बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था एवं सीवान एंबुलेंस घोटाले पर कोई त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो बड़े आंदोलन की ओर छात्र बढ़ेंगे और इसकी जवाबदेही सरकार की होगी।इस संकेतिक प्रदर्शन में भाकपा के अंचल सहायक मंत्री प्रमोद कुमार चौधरी,अंचल कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार ठाकुर उपस्थित रहे।