वाणीश्री न्यूज़,  हाजीपुर(वैशाली)ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महुआ अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी मनोरंजन सिंह से मुलाकात करते हुए अपने मांगो का ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में मुख्य रूप से बंद पड़े अल्ट्रासाउंड को अतिशीघ्र शुरू करने की मांग की गई है।

इस प्रतिनिधिमंडल में संगठन के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार,राज्य कार्यकारिणी सदस्य सफदर इरशाद,महुआ मुकुंदपुर के पैक्स अध्यक्ष उत्कर्ष कुमार ऊर्फ बच्चा बाबू आदर शामिल थे।इस मौके पर एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से महुआ अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था किए जाने की मांग हमारा संगठन कर रही है।

अल्ट्रासाउंड मशीन अस्पताल में उपलब्ध होने के बावजूद आज तक शुरू नहीं किया गया।जिस कारण मरीजों कर बाहर जा कर अल्ट्रा साउंड कराना परता है।जिससे मरीजों का आर्थिक दोहन होता है।इस संबंध में हम लोग सिविल सर्जन वैशाली से भी मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन देंगे और यदि अतिशीघ्र इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन को सुचारू ढंग से शुरू नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Google search engine
Previous articleअज्ञात वाहन की ठोकर से फोटोग्राफर की मौत,मचा कोहराम
Next articleबेहोशी की अवस्था में अज्ञात व्यक्ति बरामद