एआईएसएफ वैशाली जिला परिषद की बैठक संपन्न

AISF Vaishali Zilla Parishad meeting concludes

रिपोर्ट: मोहम्मद शाहनवाज अता, हाजीपुर(वैशाली)ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन वैशाली जिला परिषद की बैठक जूम ऐप के माध्यम से आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं संचालन जिला सचिव मोहित पासवान ने किया।बैठक में मुख्य रूप से पूर्व के संघर्षों की समीक्षा व आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रम आदि पर विशेष चर्चा की गई।

राज्य कार्यकारिणी सदस्य सफदर इरशाद ने 11 जून को हुए बैठक की निर्णय से जिला परिषद के साथियों को अवगत कराया।एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य उत्तम कुमार ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों को सामान्य प्रमोशन देकर शिक्षण कार्य जारी रखने को लेकर 17-18 जून को मांग दिवस के रूप में आंदोलनात्मक कार्रवाई कोरोना प्रोटोकॉल के तहत करने का निर्णय लिया गया।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर नियुक्ति करने, सभी लंबित परीक्षाओं का रिजल्ट एवं लंबित परीक्षाएं आयोजित करने,बेगूसराय जिला में वैक्सीन लगवाने जा रहे छात्र की बर्बरतापूर्ण पिटाई करने वाले तेघरा अंचल के अंचलाधिकारी को बर्खास्त करने एवं पीड़ित छात्र पर किए गए फर्जी मुकदमों को वापस लेने,जलजमाव का स्थाई समाधान करने,लाइब्रेरियन के रिक्त पदों के बहाली,आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के बैठने के लिए उचित प्रबंध करने,जर्जर एवं भवनहीन अतिरिक्त,प्राथमिक,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपकेंद्र के भवन निर्माण करने,सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा,जांच एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर 20 जून को संबंधित विभाग को पत्र भेजने एवं 22 जून को आक्रोश दिवस एवं एआईएसएफ के राज्यमंत्री रंजीत पंडित के सुरक्षा के लिए संबंधित विभाग से पत्र भेजने के साथ ही आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष लकी सिंह,जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र क्रांति,राजकिशोर कुमार अंचल सचिव जंदाहा,गौरव कुमार अंचल सचिव महुआ,संतोष कुमार अंचल अध्यक्ष हाजीपुर शामिल हुए।

Google search engine
Previous articleशहीद सैनिकों को पूर्व सैनिक संघ ने दी श्रद्धांजली
Next articleकोविड-19 का टीकाकरण को लेकर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया