सहदेई बुजुर्ग में मतदान की सभी तैयारियां जोर-शोर से हो रही पूरी

वाणीश्री न्यूज़, सहदेई बुजुर्ग – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में आठवें चरण के दौरान सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में 24 नवंबर को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां जोर-शोर से पूरी की जा रही हैं।पंचायत चुनाव की तैयारियों के क्रम में मतदान केंद्र के अनुसार मतदाता सूची के विखंडन का कार्य प्रखंड कार्यालय में चल रहा है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद इस्माइल अंसारी के निर्देशन में सहदेई बुजुर्ग प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र भवन में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विखंडन का कार्य चल रहा है।बताया गया कि सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में 158 वार्डों के में मतदान के लिए 167 मतदान केंद्र बनाया गया है।पंचायत चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची को सभी 167 मतदान केंद्रों के अनुसार अलग-अलग विखंडित करने का कार्य लगातार जोर-शोर से किया जा रहा है।ताकि समय पर सभी कार्य संपन्न हो सके।

मतदाता सूची विखंडन कार्य में पंचायत सचिवों के साथ चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक संजीत कुमार, रंजीत कुमार साह मो.ग्यासुद्दीन, धर्म नाथ महतो आदि लगे हुए हैं।बताया गया कि दो से तीन दिनों के अंदर मतदाता सूची के विखंडन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद इस्माइल अंसारी ने कहा कि मतदाता सूची विखंडन का कार्य दो से तीन दिनों के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा।

 

Google search engine
Previous articleसहदेई बुजुर्ग प्रखंड में कार्यरत प्रखंड शिक्षकों को तीन माह से वेतन भुगतान नहीं होने से उन्हें हो रही है ढेरों परेशानियां
Next articleकोरोना प्रोटोकाल के तहत होगा कार्तिक पूर्णिमा स्नान, घाटों पर होंगे सुरक्षा इंतजाम