बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड के स्कूलों को आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम भारत के द्वारा DFID के सहयोग से कोविड-19 से बचाव हेतु हेंड सेनीटाईजर जार दिया गया।
इस अवसर पर आगा खान संस्था के कंसल्टेंट इकबाल शेख ने बताया कि स्कूलों को सेनीटाईजर देने का उद्देश्य स्कूल की कर्मीयो तथा स्कूल से जुड़े छात्र छात्राओ को COVID19 से बचाव तथा स्वछता आदत को स्थायित्व रखने हेतु है। इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विधालय रहीमापुर के प्रधानाध्यापक अवधेश जी ने स्वछता सामग्री देने के लिए आगा खान तथा DFID संस्था को धन्यवाद ज्ञापन किया।
वहीं मध्य विद्यालय इस्माइलपुर के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि तीसरे लहर को देखते हुए वेक्सिन के साथ साथ हाँथ सफाई, मास्क पहनने की आदत और सामाजिक दूरी बहुत ही अवश्यक है। एक तरह से कहे तो जीवन मे टिकने हेतु वैक्सीनेशन के साथ मास्क पहनकर निकलने की आदत, सफाई बहुत जरूरी है।
इस मौके पर मध्य विधालय रहीमापुर, इस्माइलपुर, वाजिदपूर मालाही, रजासान, पकौली, धबोली, नवानगर, जुड़ावानपुर पुर इत्यादि दर्जनों स्कूल मे हेंड सेनीटाईज़र वितरण किया गया है। साथ ही साथ बांकी बचे स्कूल मे कल भी सेनीटाईज़र वितरण किया जाएगा। मौके पर आलोक कुमार, मकरध्वज कुमार, रिंकू कुमारी इत्यादि शामिल थे।