बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड के नवानगर पंचायत अंतर्गत काजीपट्टी वार्ड संख्या 03 के वार्ड सदस्य सुशीला देवी के घर के निकट गुरुवार को रात्रि तेजआंधी व बारिश के कारण बिजली पोल में लगा ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर गया जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहा जबकि ट्रांफ़र्मर के गिर जाने से यातायात भी बाधित हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना विभाग को दी थी लेकिन दो दिन से विभागीय कोई कर्मी देखने तक नही आया।
वही विक्की कुमार ने बताया कि 350 उपभोक्ता बिजली नहीं रहने से प्रभावित है ट्रांसफर सड़क पर गिर जाने के कारण बिजली क्षेत्र का गुल हो जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बिजली बाधित रहने से लोगों के मन में जहरीली कीटों का डर सता रहा है। जिससे रात में मोमबत्ती जलाकर रात जगा कर रहे हैं बिजली विभाग के द्वारा अनदेखी के कारण उपभोक्ताओं के बीच आक्रोश देखा गया है। कनीय अभियंता सुधांशु भूषण ने कहां है कि बरसात थमने पर अभी पेट्रोलिंग कर बिजली सप्लाई ठीक करने में लगे हैं।