शराब की बिक्री से आक्रोशित महिलाओं ने NH322 को किया जाम

रिपोर्ट: अमित कुमार, सहदेई बुजुर्ग – बिहार सरकार द्वारा शराब की खरीद बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में धड़ल्ले से दिन-रात देसी-विदेशी शराब की खरीद बिक्री एवं सेवन से परेशान एवं आक्रोशित महिलाओं ने सोमवार को सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के अन्धराबड़ चौक पर हाजीपुर-समस्तीपुर एनएच 322 को जाम कर जमकर हंगामा किया।स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने के बाद महिलाएं शांत हुई और लगभग एक घंटे के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के पहाड़पुर कोई सहित आसपास के अन्य पंचायत की दर्जनों महिलाएं नारेबाजी करते हुए सोमवार को सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के अंतर्गत अंधरावड़ चौक पर पहुंची और हाजीपुर-समस्तीपुर एनएच 322 को बांस-बल्ली लगाकर घेर दिया।पुलिस प्रशासन एवं सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।सड़क जाम कर रहे महिलाओं का आरोप था कि पुलिस के द्वारा साठगांठ कर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के पहाड़पुर तोई सहित अन्य पंचायतों में धड़ल्ले से देसी-विदेशी शराब की खरीद-बिक्री हो रही है। लोग शराब पी रहे हैं और इस कारण घर से लेकर सड़क तक पर चलना मुश्किल हो गया है।
आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि अकेले पहाड़पुर तोइ पंचायत में ही एक दर्जन से अधिक अवैध शराब का कारोबारी है जो देशी और विदेशी शराब का व्यवसाय खुलेआम कर रहा है।दस रुपये गिलास आसानी से देसी शराब उपलब्ध है। वही कुछ सौ रुपये में विदेशी शराब भी आसानी से मिल रहे हैं। महिलाओं का कहना था कि शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस कार्रवाई नही करती है।महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस पैसे लेकर अवैध शराब के कारोबार को फलने-फूलने का मौका दे रही है।
महिलाएं लगभग एक घंटे तक अन्धराबड़ चौक पर हंगामा करती रही।महिलाओं के हंगामे और सड़क जाम के कारण चौक के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।जिससे लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष धनंजय चौधरी ने महिलाओं को शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाया।लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं थी।इस दौरान हाथ में झाड़ू और डंडा लिए महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए।
बाद में पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र राय,सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद संजार,मो0 इशतेहाक आदि ने आक्रोशित महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया।तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ। जानकारी के अनुसार महिलाओं ने 12 शराब कारोबारियों की सूची भी पुलिस को उपलब्ध कराते हुए सभी के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है।उल्लेखनीय है कि देसरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों सहित अन्य स्थानों पर धड़ल्ले से देसी-विदेशी शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है।
Google search engine
Previous articleअब सीने पर्दे पर गुरु डॉक्टर एम रहमान
Next articleविवेक के परिजन से मिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता दिया सांत्वना