वाणीश्री न्यूज़, वैशाली प्रखंड के लगभग आंगनवाड़ी केंद्रों पर आज अन्नप्राशन का रस्म किया गया। थीम के अनुसार आज  अन्नप्राशन में  भोजन के विविध प्रकार का प्रदर्शन, ऊपरी आहार से जुड़ी सामग्री का प्रदर्शन,  पूरक आहार का प्रदर्शन  एवं खाने योग्य बनाने की विधि का प्रदर्शन, बच्चों की लंबाई एवं भोजन की माप एवं हाथ धोने की सही विधि का प्रदर्शन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा की प्रदेश महासचिव सविता कुमारी के द्वारा कहा गया की बच्चों की देखभाल सिर्फ औरतों की जिम्मेदारी नहीं बल्कि इसमें पुरुष भी जरूर निभाए अपनी भागीदारी। कुपोषण से लड़ने के लिए माता और पिता दोनों को बच्चों की सही देखभाल करनी होगी। क्योंकि सबसे पहले साफ-सफाई अपनाएंगे तभी सभी बच्चे सुपाच्य भोजन आहार के रूप में ग्रहण करेंगे और स्वस्थ होंगे।

बच्चे का उम्र के अनुसार सही लंबाई और वजन होंगे।इसलिए हाथों की सफाई बहुत जरूरी है। सविता ने यह भी कहा- कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर। वहीं कथौलिया पंचायत अंतर्गत केंद्र संख्या 163 कथौलिया दक्षिण-पश्चिम पर आंगनवाड़ी सेविका फिरोजा खातून के द्वारा 6 माह पूरा कर चुके बच्चे मानती कुमारी माता रीना देवी पिता नरेश राय को अन्नप्राशन के रस्म की अदायगी की गई। फिरोजा खातून के द्वारा अपने आंगनवाड़ी केंद्र पर हरी पत्तेदार सब्जियां साग फल फूल से स्टॉल लगाया गया एवं बच्चे को मीठा के रूप में खीर खिलाया गया।

वही उनके द्वारा बच्चे को उम्र के अनुसार मात्रा में खाना खिलाने की और खाने में एक चम्मच तेल या घी डालने की सलाह दी।स्टॉल लगाने में उनकी सहायता सहायिका रिंकू कुमारी में की। वही बाल विकास परियोजना कार्यालय में किसी प्रकार का कोई कार्यकर्म नही किया जा रहा है ।

 

Google search engine
Previous articleभारत-नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण’ पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में शुरू
Next articleवैशाली के बाद नालंदा में पकड़ा गया अवैध फैक्ट्री, दो के खिलाफ मामला दर्ज