रिपोर्ट: मोहम्मद शाहनवाज अता।
हाजीपुर(वैशाली)जिले के जंदाहा प्रखंड के रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर चकलाला के प्रांगण में भारत सरकार के पहल पर कोरोना वायरस की सूई लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसके लिए जंदाहा प्रखंड के रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत के सभी शिक्षक गण, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी, विकास मित्र,आशा कार्यकर्ता सभी को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जंदाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार, एलएस पूनम कुमारी द्वारा सभी शिक्षक,सेविका ,सहायिका,जीविका,विकास मित्र,आशा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग घर-घर जाकर लोगों को यह बताएं कि सभी लोग कोरोना वायरस का टीका लें एवं जो लोग पहले डोज का टीका ले चुके हैं वह दूसरे टीका लेने का काम करें।