वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। वैशाली जिले के वैशाली प्रखंड अंतर्गत सलेमपुर पंचायत के रामपुर मिल्की ग्राम वार्ड नंबर दस निवासी बीरेन्द्र पासवान ने थाने में आवेदन देकर अपने 18 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के गुम होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया गया कि विपिन कुमार दिनांक 19-05-2022 दिन गुरुवार को सुबह नौ बजे अपने घर से निकल जो अभी तक लौट कर घर नहीं आया है।

मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे जाने पर परिजन ने बताया कि घर मे थोड़ा सा कहा सुनी हो गया था जिसके कारण उसे थोड़ा डाट फटकार कर दिया गया था जिसके कारण वह घर से निकल कर कहीं चला गया, काफी खोज बिन करने के बाद कहीं भी उसका पता नहीं चला, उसके बाद परिजनों ने थक हार कर वैशाली थाने में जाकर आवेदन दिया। इस घटना से परिजनों में काफी तनाव है। मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

Google search engine
Previous articleजिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला राजस्व शाखा कार्यालय का निरीक्षण
Next articleबेगूसराय में वेब पत्रकार की हत्या की डब्ल्यूजेएआई ने की तीखी भर्त्सना, सीएम को पत्र लिख त्वरित कार्रवाई एवं उचित मुआवजे की मांग की