हाजीपुर(वैशाली)अजुर्न इलेवन की टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा जमाया।उच्च विद्यालय बैकुंठपुर के खेल मैदान में शहीद छोटेलाल राय स्मृति क्रिकेट टुर्नामेंट का फाइनल मैंच विक्रम इलेवन हाजीपुर के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन इलेवन की टीम निधार्रित 20 ओवरों में कुल 191 रनों का लक्ष्य विरोधी टीम को दिया जवाब में खेलने उतरी विक्रम इलेवन की टीम 91 रन ही बना पाई।

मुख्य अतिथि मुखिया सह मुखिया संघ जिला अध्यक्ष मंजेलाल राय, जिला परिषद अध्यक्ष वैशाली रमेश कुमार चौरसिया,राजद महासचिव देव कुमार चौरसिया,पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद वैशाली प्रभु साह के द्वारा विजेता टीम को कप प्रदान किया गया और उप विजेता टीम को पुरस्कार दिया गया।

मौके पर सरपंच अमरेंद्र कुमार,पंचायत समिति राकेश साह, राजापाकर दक्षिणी के मुखिया पुत्र अमरनाथ,जाफरपट्टी मुखिया संजय राम,छोटे लालू के नाम से मशहूर कृष्णा यादव,शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक राजापाकर कुमार रंजन जी व अन्य समाजसेवी उपस्थित रहें।सभी मुख्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Google search engine
Previous articleसिविल सर्जन ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
Next articleकई संगीन मामले के आरोपी कुणाल सिंह को बिदुपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार