वाणीश्री न्यूज़, लखनऊ । विश्व नदी दिवस को आज स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने गोमती नदी में विशेष सफाई अभियान चलाकर मनाया। विशेष सफाई अभियान आज प्रातः 5:30 बजे ही आरम्भ हो गया था। सेना ने इस अभियान में गोमती नदी की तलहटी से लगभग 10 कुंतल कचरा व सैकड़ों मूर्तियों को निकालकर लोगों से नदी को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
पर्यावरण सेना ने गोमती नदी स्वच्छता अभियान के 173 वें रविवार को हनुमान सेतु निकट झूलेलाल पार्क गोमती तट पर आज सेना के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में गोमती स्वच्छता अभियान में जुटे निहार सिंह शांती देवी फलक निषाद उदय सिंह संकल्प शर्मा जूनियर जय प्रकाश गुप्ता ओम यादव गुड्डा चौरसिया सुशांत रमेश जयसवाल रमाकांत मिश्रा ,नरेश निषाद पंकज पाठक कृपा शंकर वर्मा अंकित शर्मा मयंक तिवारी आयुष बंसल आशीष तिवारी मोहन साहू संजय वर्मा रमेश जोशी राजेश जोशी मनोज सिंह अनुग्रह सिंह शिवराज राम कुमार बाल्मीकि आनंद वर्मा भुवन पांडे रविंद्र चौधरी विष्णु तिवारी आर के सोनकर इत्यादि पर्यावरण सैनिकों के प्रयास से नदी के अंदर से निकाली गई.
सैकड़ों प्रतिमाओं का विधिवत भू विसर्जन कर माँ गोमती की आरती की गई। सेना के संयोजक रणजीत सिंह ने कहा कि विश्व नदी दिवस को बड़े स्तर पर सरकारी कार्यक्रम के रूप में मनाने की आवश्यकता है जिससे लोगों में नदियों की स्वच्छता की जागरूकता बढ़ेगी, तथा नदियों को प्रदूषित होने से रोका जा सकेगा।