मृत्युंजय कुमार

भगवानपुर (बेगूसराय) काली पूजा को लेकर श्रद्धा-भक्ति की सरिता प्रवाहित हो रही है। गुरुवार को देर रात निशा पूजा के बाद माँ सुभाषिनी शक्तिपीठ मंदिर औगान के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ मां काली के दर्शन को उमड़ पड़ी। काली माता की जयकारे से वातावरण गूंजायमान हो उठा। शुक्रवार को सुबह से ही मां काली स्थान में खोइचा भरने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही। प्रखंड क्षेत्र के औगान गांव में बीते कई वर्षों से धूमधाम से पूजा-अर्चना की जाती है। यहां आसपास के पासोपुर, बनहारा, रसलपुर, दहिया, भगवानपुर, मेहदौली सहित दर्जनों गांवों के श्रद्धालु आते हैं और मां के दर्शन कर अपनी मन्नते मांगते हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां मां के दरबार में जो श्रद्धालु सच्चे मन से आते हैं उनका मन्नते अवश्य पूरा होता है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। पूजा समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से मां की पूजा-अर्चना की जा रही है। इस अवसर पर छः दिवसीय भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मेला को देखते हुए पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है। उक्त आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति के सचिव राजकुमार चौधरी, ग्रामीण पंकज चौधरी, रौशन चौधरी, कुंदन, शिवकुमार चौधरी, रजनीश कुमार, दीपक, नवनिर्वाचित पंसस टुनटुन कुमार, सहित दर्जनों ग्रामीण दिन रात जुटे हुए हैं।

Google search engine
Previous articleसारण के पंचायत प्रतिनिधियों के मानसा समान की करूंगा रक्षा सुधांशु रंजन
Next articleदहेज में बाकी रकम न मिलने पर विवाहिता की हत्या,पुलिस जांच में जुटी