आशा सिंह को हाथ लगी निराशा,कुर्सी से हुई बेदखल

हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ नगर परिषद के मुख्य उप पार्षद श्रीमती आशा सिंह के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद मतों के विभाजन में कुर्सी से बेदखल होना पड़ा।बताते चलें कि महुआ नगर परिषद मुख्य कार्यालय सिंह राय स्थित जहां पर नगर पार्षद सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।जिसके बहस के लिए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने 23 जुलाई निर्धारित की थी।

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान उप मुख्य पार्षद आशा सिंह के विरोध में कई गंभीर आरोप लगाते हुए पार्षदों ने जोरदार विरोध किया।जब अविश्वास अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन की बारी आई तो आशा सिंह के पक्ष में मात्र 7 ही मत आए जबकि विरोध में 9 मत पड़े। 2 मतों के अंतर के आधार पर आशा सिंह को अपनी कुर्सी से बेदखल होना पड़ा। परिणाम की घोषणा होने के बाद उपाध्यक्ष समर्थकों में मायूसी छा गई और वे सदन से बाहर निकल चलते बने।

पार्षदों ने बताया कि महुआ नगर परिषद में कुल 16 वार्ड हैं। मुख्य पार्षद का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित है जबकि उप मुख्य पार्षद सामान्य महिला के लिए है । पार्षदों ने गंभीर आरोप लगाते हुए उपाध्यक्ष के खिलाफ मनमानी तथा दबंगता का संगीन आरोप लगाया। कुल 16 में से 8 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। आज 7 के मुकाबले 9 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव खिलाफ मत देकर उप मुख्य पार्षद आशा देवी को कुर्सी से बेदखल कर दिया। प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी ताकि कोई भी अनहोनी घटना न हो सके।

Google search engine
Previous articleअभिषेक ने जीता स्वर्ण पदक,गांव पहुंच ने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
Next articleबालू माफिया की अब खैर नाहि