सराय ।-थाना क्षेत्र के सराय बाजार स्थित ठाकुरवाड़ी मंदिर से अष्टधातु की माता सीता की मूर्ति की चोरी गुरुवार की देर मध्य रात्रि में कर ली गयी है। शातिर चोरों ने ठाकुरबाड़ी के भेंडिलेटर के निकट सीढ़ी लगाकर रस्सी के सहारे मंदिर में प्रवेश कर मां सीता की मूर्ति भेंडिलेटर से होकर निकाल कर चलते बने। लेकिन इन सभी शातिर चोरों की करतूत अगल बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया ।
जब सुबह मंदिर का पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर का दरवाजा खोला तो भेंडिलेटर मे रस्सी लगा हुआ तथा माता सीता कि मूर्ति गायब पाया। तत्काल पुजारी गणेश पंडित ने इसकी सूचना ठाकुरवाड़ी समिति के सचिव मनोहर साह को दिया। यह खबर पूरे गांव सहित क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते सैकड़ो की भीड़ ठाकुरवाड़ी में जुट गयी। घटना कि सूचना मीलते ही सराय थानाध्यक्ष अनिल कुमार,सदर एसडीपीयो राघव दयाल,,इंस्पेक्टर लालगंज रोहन कुमार,स्वान दस्ता टीम मुजफ्फरपुर सहित अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गए।
इन पदाधिकारियों ने जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो शातिर चोरों के पहने कपड़े के आधार पर पुरानी बाजार सराय स्थित कृष्णा साह के घर मे छापामारी कर कृष्णा साह के पुत्र गोविंदा कुमार को गिरफ्तार किया। गोबिंदा के निशानदेही पर पड़ोस के विरजु साह के पुत्र शाहिल कुमार साह तथा इन दोनो के निशानदेही पर थाना क्षेत्र के मझौली महम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी टुनटुन साह के पुत्र सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर थाने पर ला कर पूछताछ की गई। जिसके बाद सन्नी एवं शाहिल को लेकर उसके बताय ठिकानों पर पुलिस मूर्ति बरामद के लिए ले गयी है। समाचार लिखने तक पुलिस वापस नही आयी थी।
इससे पूर्व भी जनवरी 2017 में भगवान राम की मूर्ति अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गया था जिसे तीन माह बाद पुलिस दबिस के कारण थाना के पिछे 3 अप्रैल 2017को फेक गया था जिसे पुलिस ने बरामद कर मंदिर समिति को सुपुर्द किया था। घटना कि सूचना मिलते ही लालगंज विधायक संजय सिह भी ठाकुरबाड़ी मंदिर पहुंच मामले मे जानकारी ली ।