रिपोर्ट:अमित कुमार, सहदेई बुजुर्ग – कोविड-19 के टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या आठ में प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया एवं अन्य लोगों ने ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया और टीकाकरण के लेकर उनके संशय को दूर करने का प्रयास किया।जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के एक-एक वार्ड को गोद लेकर उस वार्ड में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
इससे टीकाकरण को रफ्तार मिलने की सम्भावना है।गांव में ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है जो कोविड-19 का टीका लेने से इंकार कर रहे हैं।इसकी मुख्य वजह टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियां और अफवाह है।इससे निपटना अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है। इसी कड़ी में लोगों को टीकाकरण के फायदे समझाने और उन्हें कोविड-19 का टीका लेने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मोहम्मद इस्माइल अंसारी ने प्रखंड के सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या आठ में पंचायत की मुखिया पिंकी देवी एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष रोबिन राय आदि के साथ मिलकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों से आगे आकर कोरोना से बचाव हेतु कोविड-19 का टीका लगवाने की अपील की और कहा कि कोविड-19 का टीका लगाने से कोई भी विपरीत प्रभाव शरीर पर नहीं पड़ता है।कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र कारगर हथियार टिका ही है।