वाणी श्री न्यूज़, वैशाली। वैशाली प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय वैशाली अंतर्गत विभिन्न आँगन बाड़ी केंद्रो पर चमकी बुखार से बच्चों को बचाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें महिला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी एवं सेविकाओं के द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठक कर दिमागी बुखार के लक्षण एवं उससे बचने के उपाय एवं उपचार पर विशेष चर्चा की गई।
साथ ही उपस्थित लोगों के साथ आँगन बाड़ी के पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी भी निकाली गयी। साथ ही बच्चों को खाली पेट नहीं सोने एवं रात्री में कुछ मीठा चीज़ खिलाकर सुलाने से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई।
अगर बीमारी के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत उपचार के लिए ORS का घोल कैसे बनाना है ,इसकी जानकारी सेविकाओं के द्वारा बनाकर दिखाया गया।
बताते चलें कि पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी एवं कुमारी अल्का सिंह के द्वारा भगवानपुर रत्ती के केंद्र संख्या 36, 36 पर उक्त कार्यक्रम स्वयं उपस्थित होकर करवायी।