वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर का जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को सिविल सर्जन वैशाली डॉ अखिलेश कुमार मोहन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसमें टी वी की बीमारी के लक्षण, उपचार एवं सरकार के द्वारा दी जा रही निक्षय पोषण योजना एवं अन्य सरकारी सुविधाओं जो बिल्कुल निःशुल्क के बारे मे सिविल सर्जन के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम मे डीएस डॉ एस के वर्मा, DMO सह CDO डॉ एस पी सिंह पूर्व यक्ष्मा पदाधिकारी सह doctors for you के वरिष्ठ सलाहकार डॉ शिव कुमार रावत, यूनिसेफ की मधुमिता केअर इंडिया के टीम लीडर डॉ सुमित कुमार, WHO के SMO डॉ स्वेता राय के अलावा DPS ,STS, STLS, अन्य यक्ष्मा कर्मी एवं Doctors for you के जिला समन्वयक मुकेश कुमार एवं MIS धर्मेंद्र कुमार एवं ग्रामीण परामर्शी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र पासवान एवं टी वी चैंपियंस अभिनंदन कुमार , उषा कुमारी सदर अस्पताल के सभी कर्मी सम्मिलित हुए ।
Doctors for you के द्वारा जागरूकता अभियान रैली मे शामिल लोगों के लिए पानी और नाश्ते का प्रबंध किया गया। सिविल सर्जन वैशाली एवं डॉ रावत ने जोर देकर कहा कि टी वी की बीमार एक जन आंदोलन के रूप में सभी का सहयोग से विजय प्राप्त किया जा सकता है। एक दिन जरूर आयेगा की टी वी हटेगा और देश जीतेगा। सभी को मिलकर के प्रयास करना है। टी वी की बीमार सरकारी चिकित्सको एवं निजी चिकित्सको के सहयोग से सफल हो सकता है ,क्योंकि कोई भी सम्भावित व्यक्ति इन्हें के पास जाता है। सिविल सर्जन वैशाली ने सभी का अभार व्यक्त किया।