सुल्तानपुर। आजाद समाज पार्टी यूनिट सुल्तानपुर की तरफ से बहुजन स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन मुइली चौराहा, जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र 189 में किया गया।
आजाद समाज पार्टी ने विधानसभा 189 जयसिंहपुर से अनीस अहमद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वही पार्टी पदाधिकारियों ने अनीस अहमद को जिताने की अपील की है। प्रत्याशी के दावेदार अनीस अहमद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी, भूखमरी, लूट, हत्या चोरी आदि जैसे जघन्य अपराध इस सरकार में हो रहे हैं ऐसे में जनता त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन स्वाभिमान सम्मेलन में आए हुए लोगों से अपील है कि आने वाले चुनाव में सरकार को एक-एक दें और जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से मुझे अपना अमूल्य मत देकर भारी मतों से विजई बनाएं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर आकिब साहब, प्रदेश प्रवक्ता सौरव किशोर, मंडल प्रभारी राहुल भारती, जिला अध्यक्ष विजय राणा चमार, जिला प्रभारी चंद्रराज, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गौतम, राकेश कुमार, संतोष कुमार, निसार अंसारी, महेश कुमार गौतम, सूरज कुमार, रोहित गौतम, अनिल कुमार गौतम, मनीराम गौतम आदि सैकड़ों की संख्या में आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।