पातेपुर। पातेपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर मौदह गांव में दरबाजे पर स्थित बिजली के खंभे में लगे बिजली प्रवाहित आर्थिंग तार के संपर्क में आने से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बच्ची की पहचान उक्त गांव निवासी रणविजय पासवान के 12 वर्षीय पुत्री काली कुमारी के रूप में हुई है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम पातेपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर मौदह गांव निवासी रणविजय पासवान की पुत्री काली कुमारी अपने दरवाजे पर खेल रही थी। खेलने के दौरान ही दरबाजे पर स्थित बिजली के पोल में लगे करेंट प्रवाहित आर्थिंग तार के संपर्क में आ गई। जबतक लोग कुछ समझ पाते बच्ची की मौत करेंट लगने के कारण हो गई। करेंट लगने से बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पातेपुर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पातेपुर थाने के ए एस आई अर्जुन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध पासवान ने बिजली विभाग को सूचना देते हुए मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से पांच लाख रुपये मुआबजा देने की मांग सरकार से की है।