न्यूज़ डेस्क, लालगंज। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए लालगंज प्रखंड के शाहदुल्लापुर पंचायत में शनिवार को आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 34 के सेविका रूपम कुमारी एवं पर्यवेक्षिका लवली कुमारी के द्वारा गर्भवती महिला मधु देवी की गोद भराई कर रस्म अदाऐगी की गई ।
इस दौरान पर्यवेक्षिका लवली कुमारी ने बताई कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। गर्भावस्था के दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेड के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है।
वही पोषण की दृष्टि से चावल, दाल, हरी सब्जी, तेल, मौसमी फल आदि चीजें दी गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को सलाह दी गई कि दिन में कमसे कम दो घँटे लेटकर आराम और भोजन में हरी पतेदार सब्जियां तथा पीले फल एवं चौथे माह से 100 दिनों तक रोजाना आयरन की गोली का सेवन करें।