बिदुपुर।बिदुपुर थाना के रहिमापुर गांव के निकट हाजीपुर जन्दाहा एन एच 322 पर दक्षिण दिशा रजासन की ओर से आ रही टाटा 407 ईंट लोड ट्रक ने महनार सीओ की सरकारी वाहन में टक्कर मार दिया,जिस कारण महनार सीओ की सरकारी वाहन असंतुलित होकर पटना से दरभंगा जा रही वैगन आर कार में टक्कर मार दिया।जिस कारण महनार सीओ का सरकारी वाहन एवम वैगन आर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और महनार सीओ रमेश प्रसाद सिह बाल बाल बचे।घटना के बाद मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई।घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार पांडेय घटनास्थल पर तुरन्त पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को मुख्य मार्ग के किनारे कराये,वही घटना के बाद टाटा 407 के चालक फरार हो गया।पुलिस के द्वारा टाटा 407 को कब्जे में कर लिया गया है।