बिदुपुर। मेक इन इंडिया के तहत बैंक से सहायता देकर रोजगार बढ़ाने की भारत सरकार की योजना के लिए आयोजित बिदुपुर में बैंकर्स मीटिंग विभागीय लापरवाही के कारण टॉय टॉय फीस हो गया यही नही जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत प्रखंड के लगभग एक दर्जन ब्रांच मैनेजर बिदुपुर प्रखंड कार्यालय में इधर से उधर भटकते रहे ।
मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर प्रखंड कार्यालय द्वारा शनिवार को बैंकर्स मीटिंग आयोजित की गयी थी इस संदर्भ में डेढ़ माह पूर्ब तत्कालीन बीडीओ द्वारा सभी संबंधित बैंक अधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका था ।
इसी के आलोक में वैशाली जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रामेश्वर रजक, वैशाली जिला एफएलसीसी काउंसलर अखिलेश्वर कुमार, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक रामदौली के संजय कुमार सिंह, पानापुर धर्मपुर के दयाशंकर पाठक, चकसिकन्दर के कुमार कौशलेंद्र, एक्सिस बैंक कंचनपुर के रवि कांत कुमार, इंडियन बैंक बिदुपुर के उमेश कुमार समेत कई बैंकर्स शनिवार को ग्यारह बजे बिदुपुर प्रखंड कार्यालय पहुँचे बीडीओ का चेंबर बंद होने के कारण वे सभी सीओ के यहां गए सीओ ने इस विषय मे अनभिज्ञता जतायी।
वही कोई प्रखंड कर्मी उनलोगों को किसान भवन भेजा वहां भटकने के बाद वे सभी मनरेगा भवन पहुचे वहां पहुचने के बाद भी उनलोगो को कोई बैठक का ठिकाना नही मिला बाद में बीडीओ से फोनिक संपर्क किया गया तो बीडीओ किरण कुमारी ने अग्रणी प्रबंधक श्री रजक को इस मामले में अनभिज्ञता जताया।
कुछ देर टाइम पास करने के बाद सभी बैंक कर्मी धीरे धीरे वापिस लौट गए मामले में बीडीओ किरण कुमारी ने बताया कि पूर्ब निर्गत पत्र की जानकारी उन्हें नही थी शीघ्र ही नए पत्र जारी कर बैंकर्स बैठक बुलायी जाएगी
फोटो मीटिंग की प्रतीक्षा करते बैंकर्स