वाणीश्री न्यूज़, जंदाहा । जंदाहा प्रखंड के तीसीओता थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या मामले को लेकर जहां पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी जारी है वहीं दूसरी ओर पीड़ित के परिजनों से राजनेताओं का मिलकर सांत्वना दिए जाने एवं इंसाफ दिलाए जाने में सहयोग का भरोसा दिए जाने का कबायद जारी है। जबकि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा आज पीड़ित के घर पहुंच परिजन को प्रशासनिक स्तर से परिवारिक लाभ योजना का चेक प्रदान कर लाभान्वित कराते हुए घटना का जायजा लिया गया।
मालूम हो कि रविवार के दोपहर एक युवती की लाश उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक नाहर के पानी में पाया गया था बताया गया था कि युवती बीते सोमवार से ही गायब थी।

युवती का शव बरामद होने पर उसकी शिनाख्त होने के पश्चात जहां परिजनों में कोहराम मच गया था वही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस भी दल बल सहित पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई उसी दौरान भीम आर्मी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय लोगों द्वारा मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर सड़क पर रखकर सड़क जाम करते हुए उच्चाधिकारियों को बुलाने एवं इस मामले में त्वरित कार्रवाई किए जाने की मांग की जाने लगी उसी दौरान मृतका की मां द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए आरोप लगाया गया कि उनकी पुत्री को आरोपियों ने तब जबरन अपहरण कर लिया जब वह अपने घर से शौच के लिए गई थी.

बताया गया कि पुत्री को वापस कर देने को लेकर बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा इसी दौरान रविवार को उसका शव बरामद किया गया पुलिस को दिए गए आवेदन में मृतका की मां द्वारा आरोप लगाया गया कि उनकी पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई घटना को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा काफी हाय तौबा मचाते हुए आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी लगभग 5 घंटे तक सड़क जाम रहा तत्पश्चात त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने के पश्चात मृतका के शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा सका ।

घटना का 24 घंटा बीत जाने के पश्चात भी इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है इस मामले में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष प्रभु नाथ यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में कार्रवाई को लेकर एसडीपीओ महनार के नेतृत्व में टीम गठित की गई है बताया गया है कि गठित टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान जारी है बताया गया है कि पुलिस द्वारा जल्द ही इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर ली जाएगी। सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जंदाहा रंजीत कुमार एवं अंचल अधिकारी निशांत कुमार अपने कर्मियों के साथ पीड़िता के घर पहुंचे तथा घटना की जायजा लिया। वहां पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा पीड़िता के परिजनों से एवं स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी प्राप्त की गई वहीं घटना पर खेद प्रकट करते हुए पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी स्तर से पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली रूपए 20000 का चेक प्रदान किया गया।

 

 

Google search engine
Previous articleनवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में संपन्न
Next articleड्यूटी करने जा रहे युवक की अनियंत्रित वाहन ने ली जान