बिदुपुर।बिदुपुर थाना के मधुरापुर मिड्ल स्कूल के निकट शनिवार को विवाह कार्यक्रम को लेकर देव पूजन कर रही महा दलित टोला के महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट किये जाने का मामला उजागर हुआ है।
वही महिलाओं के आभूषण और मोबाइल भी छीन लिया। इस सम्बन्द्घ मे सहदुल्लहपुर चकफरीद निवासी सुनील कुमार राम ने बिदुपुर थाना में लिखित शिकायत किया है।उसने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र की शादी 07 मई को है।इसी कार्यक्रम को लेकर घरएवम सम्बन्धियो की महिलाएं देव पूजन करने के लिए घर से गयी।
मधुरापुर मिडिल स्कूल के निकट विश्वनाथ पासवान एवम उनका पुत्र पीकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवम मारपीट करने लगा।जब महिलाये विरोध की तो गहना एवम मोबाइल छीन लिया और जान मारने की धमकी भी दिया।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है।