पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म ‘भाभी माँ’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म के फर्स्ट  लुक में रानी चटर्जी किसी महल की रानी ही लग रही हैं। इन दिनों बड़े ही तेज गति से, राजा महाराजा के भव्य व आकर्षक महल का सेट तैयार कर इस फिल्म की शूटिंग बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा द्वारा की जा रही है। कर्णप्रिय और मधुर गीत संगीत से सजी इस फैमिली ओरिएंटेड फिल्म में प्रत्यूष मिश्रा, रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद की मुख्य भूमिका है। बतौर फिल्म एडिटर और निर्देशक के रूप में पिछले 15 वर्षों से क्रियाशील जय प्रकाश मिश्रा इस फिल्म के पूर्व अपनी निर्देशकीय क्षमता का कमाल अपनी शार्ट फिल्म ‘गुड मॉर्निंग- ईएमआई’ में दिखा चुके हैं। जिसके लिए उनको कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाज़ा जा चुका है। हिंदी, तमिल और भोजपुरी तीन भाषाओं में बनाई जा रही इस फिल्म की प्रथम शूटिंग शेड्यूल मुम्बई में समाप्त होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पर्वतीय नगर मसूरी के हसीन वादियों में भी की जाएगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Google search engine
Previous articleभीठसारी पंचायत में गरीब निसहाय लोगों के बीच संजय प्रशांत ने करवाया कम्मल वितरण
Next articleबिदुपुर प्रखण्ड नव निर्वाचित मुखिया संघ की बैठक