वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। एमएलसी चुनाव में वैशाली जिले से NDA को भारी मतों से जीत हासिल हुई है। इसके बाद आरजेडी उम्मीदवार सुबोध राय महुआ विधायक मुकेश रोशन पर भड़के और उन्होंने कहा कि वह भितरघात किए हैं।

उन्होंने धोखा देकर हराने का काम किया है। उन्होंने स्प्ष्ट किया कि वैशाली में कृष्णऊट- मझरौट का खेल किया गया है। जिसके कारण मेरी हार हुई है। वही NDA उम्मीदवार भूषण कुमार की जीत पर NDA उम्मीदवार के समर्थको में खुशी की लहर है।

बताते चले कि भूषण कुमार को 2460 मत मिला वहीं सुबोध कुमार को कुल 1856 मत प्राप्त हुआ। जीत के बाद भूषण कुमार ने सबसे पहले अपने बेटे से गला मिला। वहीं उनके पुत्र के आंखों में खुशी का आंसू छलक रहा था।

Google search engine
Previous articleएसडीपीआई जिला अध्यक्ष रियाज अहमद ने प्रशासन पर लगाया प्रश्न चिन्ह, कहा कुछ लोगों के सामने प्रशासन भिंगी बिल्ली बन जाती है
Next articleसरस्वती विद्या मंदिर प्रवेश परीक्षा में गरिमा शिक्षण संस्थान के बच्चों ने लहराया परचम