वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखंड में छठ पूजा को लेकर प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त दिखा बताते चलें कि छठ पर्व को लेकर बिदुपुर के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों के लिए काफी व्यवस्था किया गया था। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन काफी सक्रिय दिखा। अंचलाधिकारी रवि राज एवं थानाध्यक्ष धनंजय पांडे पुलिस बल के साथ सभी घाटों का निरीक्षण करते दिखे। वहीं घाटों पर दुर्घटना की रोकथाम एवं आपदाओं के न्यूनीकरण के लिए सभी घाटों पर दंडाधिकारी एवं गोताखोर को भी नियुक्त किया गया था जो अपने-अपने घाटों पर निगरानी करते दिखे। बताते चलें कि बिदुपुर प्रखंड के चेचर घाट, खालसा घाट, जमीनदारी घाट, इस्माइलपुर पोखर, मथुरापुर घाट, नवानगर घाट, चरपकरा घाट एवं गोखुलपुर घाट पर छठ व्रतियों द्वारा भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना की जाती है। वही इस्माइलपुर पोखर स्थित सूर्य मंदिर पर आसपास के कई गांव से छठ व्रती आकर पूजा अर्चना करते हैं और भगवान सूर्य देव की उपासना करते हैं।

Google search engine
Previous articleमाँ गोमती आरती आगामी 19 नवंबर को
Next articleबिदुपुर स्टेशन रोड में भगवान सूर्य देव का मूर्ति स्थापित कर किया गया पूजा अर्चना