Bidupur block government sailor saves life of innocent people with colleagues

बिदुपुर।बिदुपुर प्रखंड के चेचर घाट के सामने गंगा नदी के बाढ़ में बह रहे 6 भैंस को सरकारी नाविकों ने जान की बाजी लगाकर छान कर नदी से बाहर किया। गंगा नदी की तेज धारा में भैंसों को बहते हुए देख कर चेचर घाट पर सरकारी नाविक चन्द्रशेखर सिंह ने सहयोगियों के साथ भैंस का नाव से पीछा कर काफी दूर जाकर भैंस को पकड़ा और किसी तरह नाव की सहारा से उसे बाहर किया।

श्री सिंह ने इस सम्बंध में बताया कि उनके साथ सहयोगी सरकारी नाविकों में आदित्य कुमार ,चंचल कुमार और अभिषेक कुमार भी थे।उन्होंने इस सम्बंध में सीओ रवि राज को भी सूचना दिया है। सीओ रवि राज ने बताया कि भैंस को चेचर घाट के निकट केला बगान में रख कर उसे चारा दिया जा रहा है।

जैसे हीं उनके मालिकों का पता चलेगा उसे सौंप दिया जायेगा। विदित हो कि लगभग एक सप्ताह से गंगा नदी के जल में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण दियारा क्षेत्र  एवम निचले इलाके में हो रहे कटाव में भैंस पानी की तेज धारा में बह गया।

Previous articleगायघाट में लग्जरी कार से विदेशी शराब जब्त, चालक फरार
Next articleशांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त संपन्न करायी जायेगी बीएड की परीक्षा-अपर समाहर्त्ता