कोविड प्रोटोकॉल के साथ हुआ बिदुपुर प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन #vaishalinews

वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली) बिदुपुर प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखण्ड प्रमुख एवं उप प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन कोविद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभिनीत कुमार, विजय कुमार यादव, पूर्व मुखिया अशर्फी राय, पूर्व उप प्रमुख ब्रज किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यालय उद्घाटन को लेकर प्रमुख, उप प्रमुख समर्थको की काफी संख्या में लोगो की भीड़ देखने को मिला ।

इस मौके पर नव निर्वाचित प्रखण्ड प्रमुख फूलकुमारी देवी और उपप्रमुख पूजा राय को बीडीओ किरण कुमारी और अंचलाधिकारी रविराज ने बुके और अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए कार्यालय कक्ष में स्वागत किया। इस अवसर पर  थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार पांडेय, अवकाश प्राप्त कमांडेंट रामजी भक्ता, जितेंद्र राय, राजद जिला उपाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद राय, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष अजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि मिलन सिंह, प्रखण्ड व्यापार मंडल अध्यक्ष चन्द्रभूषण उर्फ टुन्नीलाल, पूर्व पँचायत समिति सदस्य सत्यप्रकाश, रवि यादव, युगेश्वर राय, देव राज सिंह, पैक्स अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, कौशल किशोर यादव, दिनेश यादव,राज किशोर राय, उप मुखिया अर्जुन राय, विजय राय, पँचायत समिति सदस्य राम प्रवेश राय,मनोज कुमार उर्फ शिवाजी, रणवीर राय, गूँजेश कुमार , गणेश कुमार सहित समस्त पँचायत समिति सदस्यगण,मुखिया आदि उपस्थित थे।

इस मौके पर प्रमुख फूलकुमारी देवी ने कहा की मई अच्छा कार्य करुँगी जो लोग मुझे जित दिलाई हा उनके लिए अच्छा कार्य करुँगी ताकि सबों का लाभ हो सके। वहीँ उप प्रमुख पूजा राय ने कहा की हमें जिस विश्वास के साथ जनता ने चुन कर जीत दिलाई और जिस प्रकार विश्वास कर हमें उप प्रमुख की कुर्सी पर बिठाया है मै उनके विश्वास पर खड़ा उतरने की कोशिश करुँगी।

 

Google search engine
Previous articleसीएससी सेंटर से नगदी समेत सामान लेकर चार फरार
Next articleबिदुपुर के मथुरा हाई स्कूल के पास तेज गति से आ रहे स्कोर्पियो की हुई दुर्घटना, बाल बाल बचे लोग