चेचर (श्वेतपुर ) गांव में औरा क्लब (बजरंग बली मंदिर ) के निकट 24 घंटा का अष्टयाम यज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया।यज्ञ को लेकर यज्ञ स्थल से भक्त गण पंक्ति बद्ध होकर गंगा नदी जयकार मनाते हुए गए ।भक्त गण गंगा नदी में स्नान कर नदी तट पर विधि विधान के साथ पूजन कर कलश में गंगा जल भरकर यज्ञ स्थल की ओर जयकार मनाते हुए रावाना हुए।यज्ञ को लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखा गया।पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से गुंजयमान हो गया।यज्ञ को लेकर बीते रविवार को शाम में पुरोहित विद्वान पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सत्यनारायण भगवान की पूजा कराया गया। भक्त गण सोमवार को कलश लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश को पंक्तिबद्ध रखे।उज़के बाद पुरोहित विद्वान पंडित के द्वारा सभी देवी देवताओं को आह्वाहन वैदिकमंत्रोच्चार के साथ किया गया।गौरी गणेश पूजन,नव ग्रह पूजन आदि भी विधि विधान के साथ कराये गए।इसके बाद हरे कृष्ण हरे राम गौरी शंकर सीताराम का अखंड चौबीस घण्टे का जप शुरू किया गया।यज्ञ स्थल पर पूजन करने वालो एवम परिक्रमा करने वालो की काफी भीड़ देखे गए।