महनार अनुमंडल के हिंदी दैनिक के पत्रकार विजय मेहता का आकस्मिक निधन से बिदुपुर मीडिया कर्मी और बुद्धिजीवियों में शोक की लहर छा गया बिदुपुर पत्रकार संध की ओर से बिदुपुर बाजार स्थित एक निजी स्कूल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा मे उपस्थित लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपनी संवेदना ब्यक्त की मौके पर कहा गया कि स्व0 मेहता बहुत कम उम्र के पत्रकार है उनके आकस्मिक निधन से हम सभी मर्माहत है इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके परिवार के साथ है।

उनका ब्यक्तित्व भुलाए नही भूलता शोक सभा मे पत्रकार राजेश जी,  अनिरुद्ध राजा, मनोज कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, नलिन भारद्वाज, प्रेम कुमार, अभिनय कुमार के अलावे समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजन सिंह, सतरोहन राय, पूर्ब मुखिया संजीव कुमार, अजीत कुमार सिंह, अस्तानन्द यादव, देव प्रकाश रमन, रबिन्द्र सिंह, आदि ने अपनी संवेदना ब्यक्त की

Google search engine
Previous articleE Paper Vaanishree News 31 October 2021
Next articleशराब और गांजा के साथ चार गिरफ्तार