वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर।
बिदुपुर थाना की पुलिस ने एस पी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के खिलवत घाट सहित अन्य इलाको में सशस्त्र बलों के साथ घेराबन्दी कर पांच दर्जनों अवैध देशी शराब की भट्टी को ध्वस्त किया।वही लगभग 500 लीटर जावा को भी बर्बाद कर दिया,जबकि 15 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया।इस सम्बन्द्घ मे थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर खिलवत घाट के सामने दियारा में अपर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह,एएसआई जयप्रकाश एवम अवधेश कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंचकर घेराबन्दी कर देशी शराब के निर्माण के लिए ड्राम,सहित 500 लीटर जावा आदि को नष्ट कर दिया गया,वही उक्त स्थल से निर्मित अवैध 15 लीटर देशी शराब को बरामद किया गया।
वही दूसरी तरफ गुप्त सूचना पर पुलिस ने भैरोपुर गांव के एक घर पर छापेमारी कर गाजा की बड़ी खेप पकड़ी।जिसे गाजा तस्कर अन्यत्र पहुचाने के जुगाड़ में थे।
- स्थानीय सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम पुलिस ने सम्बन्धित गांव से तकरीबन डेढ़ क्विंटल गाजा जिसकी कीमत की बड़ी खेप जब्त की साथ ही धंधेवाज बैजनाथ राय को हिरासत में लिया है।पुलिस ने मामले में जानकारी दी कि एक घर से 69 किलो गांजा जिसकी बाजार भाव कीमत साढ़े तीन लाख करीब है को जब्त किया।