वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर।बिदुपुर थाना की पुलिस ने एसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के खिलवत घाट के सामने दियारा में मंगलवार को सशस्त्र बलों के साथ घेराबन्दी कर पांच अवैध देशी शराब की भट्टी को ध्वस्त किया।वही लगभग 500 लीटर जावा को भी बर्बाद कर दिया,जबकि 15 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया।इस सम्बन्द्घ मे थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर खिलवत घाट के सामने दियारा में अपर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह,एएसआई जयप्रकाश एवम अवधेश कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंचकर घेराबन्दी कर देशी शराब के निर्माण के लिए ड्राम,सहित 500 लीटर जावा आदि को नष्ट कर दिया गया,वही उक्त स्थल से निर्मित अवैध 15 लीटर देशी शराब को बरामद किया गया।थानाध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि इस मामले में पांच के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है।पुलिस के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरन्तर कार्रवाई जारी है।