हाजीपुर में बैंक लूट की बड़ी वारदात, HDFC बैंक से दिन के उजाले में हुई लूट

वैशाली। हाजीपुर के जढुआ में सुबह तकरीबन 5-6 की संख्या में आय़े हथियारबंद अपराधियों ने HDFC बैंक में लूट की बडी घटना को अंजाम दिया।
बैंक का ब्रांच खुलते ही अपराधी एक एक कर घुसे औऱ हथियार की नोंक पर गार्ड समेत ग्राहक और बैंक कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया और करीब एक करोड़ 19 लाख रुपये लूट लिया।अपराधियों द्वारा लूट का पैसा बोरा में रख कर निकल गए। अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे औऱ वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बोरे में पैसा भरकर आऱाम से निकल गये।
बताते चले कि एक दिन पहले वैशाली की डीएम औऱ एसपी ने लॉ एंड आर्डर पर हाईलेवल मीटिंग की थी और मीटिंग के बाद दावा किया गया था कि पुलिस चुस्त दुरूस्त है। अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है औऱ सभी थानों को कोई ढिलाई नहीं करने का सख्त निर्दश दिया गया था और अगली ही सुबह बैंक में भीषण डाका पड़ गया।  हाजीपुर पहले से भी बैंक लूट की घटनाओं को लेकर काफी बदनाम रहा है। कुछ महीने पहले ही लुटेरों ने एक्सिस बैंक में धावा बोलकर 43 लाख रूपये लूट लिये थे। फिर भी पुलिस बैंकों की सुरक्षा को लेकर कितनी सतर्क थी इसका प्रमाण आज मिल गया।
Google search engine
Previous articleआपसी बर्चस्व की लड़ाई में रक्त रंजिश हो रहा दरगहपुर गांव
Next articleलोजपा के पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश प्रवक्ता अमर आजाद पर अपराधियों द्वारा हुई जानलेवा हमला निंदनीय- लोजपा