वैशाली। हाजीपुर के जढुआ में सुबह तकरीबन 5-6 की संख्या में आय़े हथियारबंद अपराधियों ने HDFC बैंक में लूट की बडी घटना को अंजाम दिया।
बैंक का ब्रांच खुलते ही अपराधी एक एक कर घुसे औऱ हथियार की नोंक पर गार्ड समेत ग्राहक और बैंक कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया और करीब एक करोड़ 19 लाख रुपये लूट लिया।अपराधियों द्वारा लूट का पैसा बोरा में रख कर निकल गए। अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे औऱ वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बोरे में पैसा भरकर आऱाम से निकल गये।
बताते चले कि एक दिन पहले वैशाली की डीएम औऱ एसपी ने लॉ एंड आर्डर पर हाईलेवल मीटिंग की थी और मीटिंग के बाद दावा किया गया था कि पुलिस चुस्त दुरूस्त है। अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है औऱ सभी थानों को कोई ढिलाई नहीं करने का सख्त निर्दश दिया गया था और अगली ही सुबह बैंक में भीषण डाका पड़ गया। हाजीपुर पहले से भी बैंक लूट की घटनाओं को लेकर काफी बदनाम रहा है। कुछ महीने पहले ही लुटेरों ने एक्सिस बैंक में धावा बोलकर 43 लाख रूपये लूट लिये थे। फिर भी पुलिस बैंकों की सुरक्षा को लेकर कितनी सतर्क थी इसका प्रमाण आज मिल गया।