हाजीपुर ।- वैशाली जिले के हाजीपुर के पोखरा मुहल्ला में चंदन गांधी के आवास पर हुई “बिहार वैश्य समाज” की बैठक । जिसमे वैशाली जिले के साहु समाज के लोगो के साथ हो रहे लूट-पाट को कैसे रोक थाम किया जाए इस मुद्दे पर बात हुई । बिहार वैश्य समाज के सभी पदाधिकारियों ने आवाज उठाया है कि वैश्य सुरक्षा आयोग बनाया जाए बिहार में । जैसे बिहार में मत्स्यजीवी आयोग, अति पिछड़ा आयोग बनाया गया है उसी तरह से बिहार में वैश्य सुरक्षा आयोग बनाया जाए ।

साथ ही साथ आगामी होने वाले छठ महापर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बिहार वैश्य समाज हाजीपुर में छठ घाटों पर स्वास्थ सुरक्षा की व्यवस्था करने का कार्य करेगी । छठ में परवैतिन और उनके घर के लोगो को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए स्टाल लगाकर लोगो की सुरक्षा में मुहैया रहेगी । इस मौके पर मौजूद बिहार वैश्य समाज के अध्यक्ष राजन कुमार साह उर्फ राजन कुन्द्रा ने कहा की हम अपनी मांग बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी पास रखेंगे । इस मौके पर बैठक में मौजूद वैश्य समाज के संगरक्षक – ललन साह, चंदन गांधी, राजकुमार गुप्ता, महासचिव – विक्रम चौधरी , कोषाध्यक्ष – शैलेश कुमार विद्यार्थी, सचिव- कृष्ण कुमार आज़ाद, संयुक्त सचिव – अभिमन्यु साह, राहुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष – तारकेश्वर प्रसाद, मनोज कुमार गुप्त, गंगा साह , विश्वनाथ साहू , सुधीर गुप्ता, पंकज गुप्ता, अमित साह बैठक में मौजुद थे ।

Google search engine
Previous articleविधान परिषद का चुनाव लड़ेंगी मंत्री सुमित सिंह की पत्नी सपना सिंह
Next articleबिजली तार की चपेट में आने से एक 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई।