हैशटैग गिव बिहार टीचर्स अपॉइंटमेंट द्वारा शिक्षक अभ्यर्थी करेंगे ट्वीट

पटना | संवाददाता

 

बिहार में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने में हो रही देरी के खिलाफ 21 नवंबर बिहार के तमाम शिक्षक अभ्यर्थी डिजिटल आंदोलन करने जा रहे है।जिसकी शुरुआत ट्वीट कैंपेन से होगी।इस संबंध में बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों ने हैशटैग गिव बिहार टीचर्स अपॉइंटमेंट नाम से ट्वीट करने का आवाह्न किया है।इस हैशटैग को बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के सौरव कुमार ने जारी किया।सौरव ने कहा कि ज़ब तक सरकार नियुक्ति पत्र का शॉर्ट शेड्यूल जारी नहीं करता तब तक हमलोग आंदोलन जारी रखेंगे |बता दे कि बिहार में शिक्षकों के कमी से आक्रोशित देश के कई संगठन इस मुहिम में शामिल होंगे |शिक्षक अभ्यर्थी वीडियो और पोस्टर के माध्यम से अपना व्यथा ट्विटर पर सरकार के अधिकारियों और मुख्यमंत्री को टैग करेंगे |इस ट्विटर महासंग्राम में यूथ फ़ॉर स्वराज, युवा हल्ला बोल, एनएसयूआई ,टीचर्स एकेडमी ग्रुप आदि शिक्षक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। देश के ज्यादातर राज्यों के शिक्षक, युवा और अन्य प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्र का भी इस ट्विटर महासंग्राम को समर्थन मिल रहा है। अब इस मुहिम के बाद सरकार द्वारा पोस्टर और मीडिया के माध्यम से आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन शिक्षक अभ्यर्थी के तरफ से लिखित शेड्यूल की मांग की जा रही है ।अगर लिखित शेड्यूल नहीं जारी होती है तो शिक्षक अभ्यर्थियों ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी।

Google search engine
Previous articleजागरुकता गोष्ठी 22 नवंबर दिन सोमवार को एस डी एम जयसिंहपुर होगे मुख्य अतिथि
Next articleयूथ फॉर स्वराज ने दिया शिक्षक अभ्यर्थियों का साथ,कहा: अगर समय पर नियुक्ति पत्र नही मिला तो होगा बड़ा आंदोलन