हाजीपुर(वैशाली)ससमय कोविड का दूसरा टीका लेने वाले लाभुक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में एक शिविर आयोजित किया गया।आयोजित शिविर में नवनिर्वाचित गोरौल प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार ने लाभुकों को अपने हाथों से पुरस्कृत किया और उन लोगों को ससमय टीका लेने के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि अपने आस पास के लोगों को भी टीका लेने के लिये प्रेरित करें।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में शत प्रतिशत लोग टीका ले चुके हैं।कोरोना के तीसरी लहर चल रही हैं।इसमे सतर्क रहने की जरूरत हैं।भीड़ भाड़ वाले जगहो पर मास्क का प्रयोग करे। यह पुरस्कार 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच टीका लेने वाले को पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर पीएचसी के डॉक्टर सत्यनारायण पासवान,स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी, बीआरपी धर्मेंद्र कुमार,आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका विमला कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleमस्जिद के नाम पर चंदा उगाही करने वाले युवक से गांव वालों 21हजार जुर्माना वसूला
Next articleपत्रकार कमाल खान के निधन से वैशाली में भी शोक की लहर