वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। वैशाली प्रखंड प्रमुख शैलेंद्र सिंह ने जैसे ही भगवानपुर रत्ती हाई स्कूल में औचक निरीक्षण में पहुंचे स्कूल में अफरा तफरी मच गयी। शैलेंद्र सिंह स्कूल के कार्य अवधि में ही पहुंचे थे। जहां निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक ड्यूटी से गायब पाए गये। स्कूल में प्रधानाध्यापक दिनेश बैठा मौजूद थे और स्कूल संचालन के कार्यकलापों से प्रखंड प्रमुख को अवगत कराया। वहीं प्रखंड प्रमुख को स्कूल में कुछ कमियां भी नजर आई।

भगवानपुर रत्ती हाई स्कूल जिला स्कूल में गिनती होता था और स्कूल के अध्यक्ष आज भी वैशाली जिला के डीएम ही है। फिर भी स्कूल में कमियां पाया जाना आश्चर्य की बात है। स्कूल में एक अनुसेवी उर्मिला देवी हैं जो पिछले दो सालों से ड्यूटी पर तो नहीं आ रही है लेकिन उनके जगह दूसरा ब्यक्ति ड्यूटी करता है। स्कूल में कमियों पर शैलेंद्र कुमार सिंह ने आपत्ति जतायी और इसे दूर करने के लिए आश्वासन दिये।

Google search engine
Previous articleड्यूटी जाने के दौरान दुर्घटना की शिकार शिक्षिका की मौत,मातम
Next articleशिक्षिका नीतू की मौत पर शिक्षकों में गम, विद्यालयों में मनाया गया शोक