बिदुपुर।बिदुपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्रखण्ड संसाधन केंद्र के प्रांगण में नशा मुक्ति दिवस को लेकर प्रखण्ड स्तरीय निबंध एवम वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में प्रखण्ड के विभिन्न मध्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।नशा मुक्ति एवम  इसके कुप्रभाव से होने वाले हानि पर मुख्य रूप से कार्यक्रम में निबंध एवम वाद विवाद प्रतियोगिताएं कराये गए।बीआरसी के बीआरपी अंजनी कुमार रंजन के देख रेख में प्रतियोगिता आयोजित किये गए।इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकठकुर्सी के प्रधानाध्यापक मधुप रंजन वर्मा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकसिकन्दर के प्रधानाध्यापक विद्या सागर राय,उत्क्रमित मध्य विद्यालय  लखनी के प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल कुमार थे।इस प्रतियोगिता में वर्ग षष्टम से लेकर अष्टम तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकसिकन्दर के वर्ग अष्टम की छात्रा अमीषा कुमारी,द्वितीय स्थान मद्दय विद्यलय बिदुपुर के वर्ग  अष्टम के छात्र सौरभ कुमार,तृतीय स्थान मध्य विद्यालय चकसिकन्दर के सुष्मिता कुमारी ने ग्रहण की।जबकि वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यू एम एस चकसिकन्दर के छात्रा शिवानी कुमारी,द्वितीय स्थान यू एम एस पकड़ी नयाटोला के साक्षी कुमारी एवम तृतीय स्थान यू एम एस इस्माइलपुर के छात्रा सपना कुमारी ने ग्रहण की।

Google search engine
Previous articleविद्यालय का ताला काटकर चोरी 
Next articleबाबा गणिनाथ सेवाश्रम पलवैया मंदिर के अध्यक्ष का किया गया स्वागत