बिदुपुर।बिदुपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखण्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति बैठक आयोजित किये गए।इस बैठक में सभी निर्वाचित मुखिया,पँचायत समिति सदस्यों एवम सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
प्रथम बैठक में अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख फूल कुमारी देवी एवम संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखण्ड पँचायत राज पदाधिकारी कृष्णा नारायण प्रसाद ने किया।बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों को प्रखण्ड प्रमुख फूल कुमारी देवी ने शुभकामना दी ,वही प्रखण्ड क्षेत्र के विकास के लिए विकास कार्यो में सहयोग करने की अपील की।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड पँचायत राज पदाधिकारी श्री प्रसाद ने पंचायती राज विभाग के न्तर्गत संचालित योजनाओं एवम कार्यो की जानकारी सदन को दिया।
वही पशुपालन पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण प्रसाद के द्वारा सदन को बताया गया कि विभाग के द्वारा पशुपालकों को पशुओं की देखभाल के लिए 4 प्रतिशत दर पर एक लाख 60 हजार रुपये ऋण उपलब्ध कराए जा रहे है।बैठक में पँचायत समिति सदस्य राम प्रवेश राय के द्वारा जन प्रतिनिधियों के पूर्व का बकाया राशि देने की मांग किया गया।वही मझौली पँचायत के मुखिया सह जिलाध्यक्ष मुखिया संघ ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को बूस्टर डोज दिलाने की मांग किया गया।उनके मांग पर बैठक में उपस्थित हेल्थ मैनेजर ने शीघ्र दिलाने का आश्वाशन दिया गया।
बैठक में नावानगर के पँचायत समिति सदस्य कौशल कुमार द्वारा आर टी पी एस काउंटर पर आवेदकों की परेशानी,कर्मियों की मनमानी,दलाली का अड्डा होने का आरोप लगाया गया।वही रोगी कल्याण समिति के आय व्यय का ब्योरा देने,पीडीएस के द्वारा कम वजन देने,रशीद नही देने का आरोप लगाया गया।वही इंदिरा आवास के सूची के फॉर्मेट में सहायक के द्वारा हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया।
वही सहदुल्लहपुर धबौली पँचायत के पँचायत समिति सदस्य उमेश दास ने गंगटा नहर से जल निकाशी नही होने पर चिंता व्यक्त किया गया।बैठक में पँचायत समिति सदस्य रूपेश कुमार सिंह द्वारा दाखिल खारिज का समय से निष्पादन नही होने की शिकायत किया गया।बैठक में पँचायत समिति सदस्य गूँजेश कुमार के द्वारा अस्पताल में दवा की सूची नही टांगने,डॉक्टरों के उपस्थिति के कार्यतालिका नही लगाने का आरोप लगाया गया।
वही पँचायत समिति सदस्य नरेश पासवान के द्वारा बिदुपुर बाजार में पीएचईडी के द्वारा जलापूर्ति पाइप कम गहराई में डाले जाने की शिकायत किया।बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा समय पर विद्यालय नही आने की शिकायत की,वही यू एम एस मोहनपुर काजीपट्टी में सामग्री का क्रय नही कर उपयोगिता राशि निकाशी किये जाने का आरोप सदस्यों के द्वारा लगाया गया।बैठक के अंत मे कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा जन प्रतिनिधियों के द्वारा भिन्न भिन्न विभागों के शिकायत किये जाने पर सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी को अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया।
इस अवसर पर बैठक मे उप प्रमुख पूजा राय,मुखिया मुन्नी देवी,सरोज देवी,अरुण साह,ममता कुमारी,सुनीता कुमारी,दीप नारायण सिंह उर्फ दीपू सिंह,सुनीता देवी,राम जतन,अंशु देवी, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष अजय यादव,धर्मशीला देवी,संगीता देवी ,शिव नारायण राय,सहित पँचायत समिति सदस्य गण सहित उपस्थित पदाधिकारियों में बीडीओ के प्रतिनिधि के रूप में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक,सी ओ के स्थान पर कार्यालय के प्रधान सहायक,सीडीपीओ सुनीता कुमारी,मनरेगा पी ओ सविता कुमारी,बी एओ रत्नेश कुमार सिंह,बीईओ अरुण कुमार सिंह,जे एस एस सुबोध कुमार,पी एच ईडी के जे ई राजीव कुमार,दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।