वाणीश्री न्यूज़, सहदेई बुजुर्ग – सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में कार्यरत प्रखंड शिक्षकों को तीन माह से वेतन भुगतान नहीं होने से उन्हें ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।कोई अपने माता-पिता का इलाज नहीं करा पा रहा है तो कोई स्वयं के लिए भी दवाई खरीदने में सक्षम नहीं हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में कार्यरत प्रखंड शिक्षकों को जुलाई,अगस्त सितम्बर माह का और पंचायत शिक्षकों को अगस्त एवं सितम्बर माह का वेतन भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।जबकि अक्टूबर के महीना बीते भी पांच दिन हो चुका है।
लगातार तीन महीने से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण प्रखंड पंचायत शिक्षकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।दुर्गा पूजा का त्यौहार सामने है। लेकिन अभी तक वेतन भुगतान नहीं होने से प्रखंड पंचायत शिक्षकों में मायूसी छाई हुई है।प्रखंड पंचायत शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं होने से उन्हें स्वयं के साथ-साथ परिजनों के भी भरण-पोषण एवं इलाज आदि में परेशानी आ रही है।बताया जाता है कि कई ऐसे शिक्षक हैं,जो रुपए के अभाव में स्वयं के लिए भी दवा खरीदने में सक्षम नहीं हैं।जबकि कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जो अपने माता-पिता का भी इलाज रुपए के अभाव में नहीं करा पा रहे हैं।
प्रखंड पंचायत शिक्षकों का वेतन भुगतान बाधित रहने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि यह शिक्षकों के मानवाधिकार का सीधा-सीधा उल्लंघन है।उन्होंने कहा कि आवंटन के अभाव में वेतन भुगतान बाधित होना यह बताता है कि सरकार शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर गंभीर नहीं है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लगातार वेतन भुगतान बाधित हो रहा है वह एक गंभीर समस्या बन गई है।जिसे सरकार को तुरंत दूर करना चाहिए।उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर प्रखंड पंचायत शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया गया तो राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा।