बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि में चार दिनों से लापता पत्रकार मनीष का शव बरामद।मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र स्थित भथुआहा गांव निवासी संजय सिंह के चार दिनों से लापता पुत्र पत्रकार मनीष का शव आज हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार गद्दी टोला स्थित एक तालाब से पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस आशंका जता रही है कि हत्यारे मनीष की हत्या कर इस तालाब में फेंक दिया होगा। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने पहले तालाब के समीप पड़े जुते को देख कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और गोताखोर की सहायता से तालाब से शव को बाहर निकाला।बता दें कि पत्रकार मनीष बीते शनिवार की रात से लापता थे। जबकि मनीष अपने दो अन्य साथियो के साथ मठलोहियार में रात के 8:42 तक देखे गए थे।

वहीं मनीष के पिता के आवेदन पर उनके दो साथियों को दो दिन से हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसी क्रम में आज उसके शव की बरामदगी ने रुपए के लिए अपहरण की आशंकाओं को खारिज कर मामले में पुलिस जांच के रूख को मोड़ दिया है।

Google search engine
Previous articleसुरक्षित गर्भपात एवं उपरांत परिवार नियोजन विधि अपनाने पर हुई चर्चा
Next articleसिटीजन केयर ग्रुप ने पटना में किया विश्व जैव ईंधन शिखर सम्मलेन का आयोजन